यूपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 5 जून को

भोपाल
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 पांच जून को आयोजित की जाएगी। इस साल 861 पद भरे जाने हैं। सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में कराई जाती है। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। इसके जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) समेत कई विभागों के अधिकारियों का चयन किया जाता है।प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अभ्यर्थी यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी शाम छह बजे तक है। एक मार्च से सात मार्च शाम छह बजे तक आनलाइन आवेदन को वापस लिया जा सकता है। अंतिम तिथि की समाप्ति के बाद आवेदन वापस लेने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। यूपीएससी ने कहा कि इस परीक्षा के जरिये 861 पदों को भरा जाएगा, जिसमें दिव्यांगों के लिए आरक्षित 34 पद भी शामिल हैं। आयोग ने कहा कि संवर्ग नियंत्रण प्राधिकारियों से रिक्तियों की सही संख्या मिलने के बाद रिक्त पदों की अंतिम संख्या बदल सकती है।
जानिये सिविल सेवा परीक्षा के लिए योग्यता
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं के लिए योग्यता निर्धारित की गई है। इसके लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में स्थातक की डिग्री अभ्यर्थी के पास होनी चाहिए। बता दें कि बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आवेदन फार्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों को सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का फार्म भरने के दौरान स्थातक डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा। भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स, एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटरिनेरी साइंस, बाटनी, केमिस्ट्री, जियोलाजी, और जूलाजी में से किसी एक विषय के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए। अधिकतम उम्र 32 साल से कम होनी चाहिए। परीक्षा के लिए आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी।