देश
24 घंटे में 5,326 नए केस, 8 हजार रिकवरी, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कम हुए कोरोना के दैनिक आंकड़ें
नई दिल्ली
भारत में बढ़ रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच दैनिक आंकड़े कम हुए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,326 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 8,043 लोग कोविड-19 से ठीक हो गए हैं। हालांकि मौत के दैनिक आंकड़ों में इजाफा हुआ है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 453 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 79,097 है। वहीं कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4 लाख 78 हजार 7 है।
देश में कोरोना वायरस के कुल आंकड़े 3,47,52,164 है। देश में कोरोना से अब तक 3,41,95,060 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वैक्सीनेशन आंकड़ों की बात करे तो ये 1,38,34,78,181 है। देश में 16 जनवरी 2021 से वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया था।