BJP संसदीय दल की बैठक, चेतावनी के बाद भी संसद से गायब रहे, PM लगाएंगे सांसदों की क्लास?
नई दिल्ली
आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक होने वाली है। संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी सप्ताह चल रहा है। सत्र खत्म होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य बड़े पार्टी नेता शामिल हो सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस बैठक के दौरान पीएम मोदी उन सांसदों की क्लास लगा सकते हैं, जो उनकी चेतावनी के बावजूद भी संसद से गायब रहे।
दरअसल सोमवार को जब संसद में 20 से ज्यादा तारांकि प्रश्न लिए गए तब भाजपा के 10 सांसद जिनका नाम इस प्रश्न में शामिल था वो संसद से अनुपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि आज मीटिंग में उनसे इसपर जवाब मांगा जा सकता है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने पिछले हफ्ते मंगलवार को हुई संसदीय दल की बैठक में सभी पार्टी सांसदों को चेतावनी दी थी कि अपनी आदत बदलिए वरना बदलाव हो जाता है।
हालांकि, इस बैठक को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इसमें संसद के सत्र के आखिरी हफ्ते के दौरान पार्टी अपनी रणनीति को लेकर भी चर्चा कर सकती है। इसके अलावा अगले साल कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी इस बैठक में चर्चा की जा सकती है। राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन के मामले पर सरकार और विपक्ष आमने सामने है। न ही सरकार उनके निलंबन को वापस लेने के पक्ष में है और न ही विपक्ष इसके लिए माफी मांगने को तैयार है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में इसपर भी चर्चा हो सकती है।