खेल

बांग्लादेश टीम के सभी सदस्य कोरोना नेगेटिव, न्यूजीलैंड के खिलाफ तय शेड्यूल के मुताबिक होगी टेस्ट सीरीज

वेलिंगटन

बांग्लादेश टीम के सभी सदस्यों के कोरोना नेगेटिव आने के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर संदेह कम हो गया है। खिलाड़ियों के साथ न्यूजीलैंड में मौजूद बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद ने सोमवार को बताया, ''हमने अपना आखिरी कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसका रिजल्ट आया और हम सभी नेगेटिव पाए गए हैं। हम कल मैनेज्ड आइसोलेशन एंड क्वारंटाइन सेंटर से बाहर आ सकते हैं और सुबह से लिंकन यूनिवर्सिटी ग्राउंड में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं, जहां हमें जिम की सुविधा भी मिलेगी। प्रैक्टिस पूरा करने के बाद हम अपने टीम होटल में जाएंगे और सभी सामान्य गतिविधियां करेंगे।''

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के स्पिन बॉलिंग कोच रंगना हेराथ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी बांग्लादेश टीम को 21 दिसंबर तक कोई प्रैक्टिस सेशन नहीं करने के लिए कहा गया था। वहीं टीम के सदस्यों को पिछले शुक्रवार को वापस क्वारंटाइन में भेज दिया गया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तब एक बयान में कहा था कि अगर उन्हें न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लगाए गए विस्तारित क्वारंटाइन के कारण अपनी तैयारी से समझौता करना पड़ता है तो उन्हें इस सीरीज के बारे में फिर से सोचना होगा।

इस बीच 'क्रिकबज' ने जानकारी दी है कि हेराथ 21 दिसंबर को टीम के सदस्यों के साथ नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें अभी तक न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनसे जुड़ने की मंजूरी नहीं मिली है। एक अधिकारी ने हालांकि जोर देकर कहा है कि वह कोरोना नेगेटिव आने के बाद मंजूरी मिलते ही उपलब्ध होंगे। हेराथ के अलावा टेस्ट सेट-अप के आठ अन्य सदस्य, जो मलेशिया से न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरने वाले एक कोरोना पॉजिटिव शख्स के निकट संपर्क में होने के कारण क्वारंटाइन में थे, भी नेगेटिव आए हैं।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश टीम ने न्यूजीलैंड में अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करने के बाद 16 दिसंबर को एक बाहरी प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया था, लेकिन बाद में उन्हें अपने प्रैक्टिस सेशन को रोकने और वापस मैनेज्ड आइसोलेशन एंड क्वारंटाइन सेंटर में जाने के लिए कहा गया। समझा जाता है कि न्यूजीलैंड सरकार इस मामले में कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती है, क्योंकि जो यात्री कोरोना पॉजिटिव था, वह ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया था। शेड्यूल के मुताबिक दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच टोरंगा के बे ओवल में एक जनवरी से खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट नौ जनवरी से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Užitečné tipy a triky na každý den, chutné recepty a užitečné články o zahradničení - to všechno naleznete na našem webu. Buďte inspirativní a objevte skrytý potenciál své zahrady s našimi informacemi a návody. Buďte sebou, buďte kreativní a buďte zdraví s našimi praktickými tipy pro každodenní život! Tajemství odhaleno: Proč si vojáci v SSSR brousili Chcete-li zjistit nejlepší triky a recepty pro domácí vaření, zahradničení a životní styl, jste na správném místě! Naše stránka je plná užitečných článků a návodů, které vám pomohou vytvořit zdravý a pohodlný životní styl. Navštivte nás pravidelně pro nové tipy a triky pro vaši kuchyni, zahradu a každodenní život.