PM मोदी ने खिताबी ‘पंच’ लगाने वाली U19 टीम के प्रदर्शन पर कहा- क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल हाथों में
नई दिल्ली
भारत की युवा टीम ने ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC U19 World Cup) में अपने प्रदर्शन से एक बार फिर से पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया। भारतीय टीम ने 14 में से नौवीं बार फाइनल खेलते हुए रिकॉर्ड पांचवां खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने शनिवार रात एंटीगा में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 14 गेंद शेष रहते 6 विकेट से रौंद दिया। टीम के इस प्रदर्शन से पूरा देश गदगद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हर कोई टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
PM मोदी ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, 'हमें अपने युवा खिलाड़ियों पर गर्व है। हम उन्हें अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतकर लाने की बधाई देते हैं। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया। उनका दिल जीत लेने वाला प्रदर्शन ये दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल हाथों में है।'
सहवाग सहित कई क्रिकेटरों ने युवाओं को किया सलाम
पीएम मोदी के अलावा देश विदेश के कई क्रिकेटरों ने भी वर्ल्ड कप जीतने पर भारत की अंडर 19 टीम को सलाम किया है। पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'यहां जलवा है हमारा। पांचवीं बार चैंपियन बनने के लिए टीम को बहुत बहुत बधाई। हर किसी ने शानदार योगदान दिया। इस पल को एन्जॉय कीजिए।'