बिहार में स्कूल व कॉलेज के छात्रावास भी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे
पटना
राज्य के सभी प्रकार के छात्रावास अब पूरी क्षमता से खुल सकेंगे। इन छात्रावासों की शत प्रतिशत क्षमता के अनुरूप विद्यार्थियों के आवासन को राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी है। इसमें कोचिंग, कॉलेजों, स्कूलों के भी छात्रावास शामिल हैं। राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की रविवार को हुई बैठक के निर्णयों के अनुपालन में शिक्षा विभाग ने सोमवार को राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों तथा उनके छात्रावासों के संचालन को लेकर विस्तृत आदेश जारी किया है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि प्रदेश के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तथा अनुसूचित जाति, जनजाति आवासीय विद्यालय, कर्पूरी छात्रावासों तथा अन्य आवासीय विद्यालयों का संचालन पूर्ण क्षमता के साथ किया जा सकेगा। सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, सभी जिला पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक 9वीं से सभी उच्चतर कक्षाओं का संचालन सभी विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान अपने-अपने छात्रावासों सहित शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित करें।
9 फरवरी से खुलेंगे केजीबीवी
अपर मुख्य सचिव के आदेश पर अमल करते हुए बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्रत्त्ी ने सभी डीईओ को अपने-अपने जिले के केजीबीवी को 9 फरवरी से छात्रावास सहित संचालित करने का आदेश दिया है। मंगलवार को छात्रावासों के कमरे एवं साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेशन के लिए एक दिन का वक्त दिया गया है। राज्य में कुल 634 कस्तूरबा आवासीय विद्यालय हैं, जिनमें करीब 60 हजार बेटियां नामांकित हैं।