खेल

रणजी ट्रॉफी में इस युवा खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे अजिंक्य रहाणे, जल्द होगा ऐलान

 मुंबई

आगामी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे खेलने वाले हैं। अजिंक्य रहाणे मुंबई की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी खेलेंगे, लेकिन उनको एक युवा खिलाड़ी की कप्तानी में खेलना होगा। जी हां, अजिंक्य रहाणे को पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेलना है। भारत के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को अगर टेस्ट टीम में वापसी करनी है तो फिर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाने होंगे।

क्रिकबज ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सलिल अंकोला के नेतृत्व वाली चयन समिति के एक दो दिनों में मुंबई की टीम की घोषणा करने की उम्मीद है। इसमें 22 वर्षीय पृथ्वी शॉ को टीम का कप्तान बनाए रखने का निर्णय सामूहिक रूप से चयन पैनल, कोच अमोल मजुमदार और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अजिंक्य रहाणे के परामर्श से लिया है, जिनका भारतीय टीम के स्टैंड-इन कप्तान के रूप में उल्लेखनीय रिकॉर्ड है।

रहाणे कुछ ही समय पहले तक विराट कोहली के साथ भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान थे। विराट कोहली की अनुपस्थित में अजिंक्य रहाणे ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताई थी। वे अब तक छह टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन एक भी मैच नहीं हारे हैं। इसके अलावा रहाणे ने तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों में भी भारत का नेतृत्व किया है। उनका रिकॉर्ड देखें तो रहाणे ने 82 टेस्ट मैचों में 4931, 90 वनडे मैचों में 2962 और 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 375 रन बनाए हैं।
 

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक अधिकारी ने इस बारे में कहा, "अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी के लिए कप्तानी महत्वपूर्ण नहीं है, जिन्होंने वह हासिल किया है जो एक क्रिकेट कप्तान के लिए असंभव माना जाता है। वह टूर्नामेंट में खेलने के साथ-साथ टीम का मेंटर बनने और घरेलू क्रिकेट में मुंबई के गौरव को बहाल करने में मदद करने के लिए सहमत हुए हैं। उन्हें कप्तानी को लेकर कोई अहंकार नहीं है और उन्हें कप्तान के रूप में शॉ से कोई समस्या नहीं है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button