भोपालमध्य प्रदेश

बच्चों मे बुनियादी कौशल को निखारने व्हाट्सअप ग्रुप में भेज रहे टास्क और मैसेज

बेमेतरा
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बेमेतरा-समग्र शिक्षा और प्रथम संस्था तत्वावधान में बेमेतरा जिले के कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को भाषा और गणित के रोचक शैक्षणिक टास्क मैसेज और व्हाट्सअप के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। कोरोना के चुनौतीपूर्ण समय मे बच्चों की पढ़ाई जारी रहे इसी उद्देश्य से पालकों के व्हाट्सअप ग्रुप में शिक्षकों द्वारा इन टास्क को प्रतिदिन प्रेषित किया जाता है और बच्चों द्वारा इन टास्क को पूर्ण करते हुए फ़ोटो और वीडियो शिक्षकों को साझा किए जाते हैं। बच्चों को सप्ताह में कुल 6 मैसेज भेजा जाता है जिसमे 3 भाषा 3 गणित के होते हैं नियमित रूप से साझा किए जा रहे हैं। व्हाट्सअप टास्क सप्ताह में कुल 3 बार नियमित रूप से साझा किए जा रहे हैं।

इन टास्क और गतिविधियों से बच्चों की बुनयादी पठन और गणितीय कौशल में विकास हो रहा है। बेमेतरा जिले में व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया जा रहा है जो समुदाय तक पहुचाया जा रहा है तथा अंगना म शिक्षा ग्रुप में साझा किया जा रहा है। श्री अरविंद मिश्रा (जिला शिक्षा अधिकारी ,बेमेतरा), श्री कमोद ठाकुर (डी.एम.सी.),श्री कमल नारायण शर्मा (ए.पी.सी.) के मार्गदर्शन से बेमेतरा जिले के सभी ब्लाक स्तर पर संकुल समन्वयक द्वारा समुदाय के बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है, बच्चों को छोटी छोटी गतिविधियों से ई एस एम एस और वीडियो के लिंक को देख कर सिख रहे हैं। बेमेतरा से अंगना म शिक्षा के नोडल अधिकारी ज्योति बनाफर राज्य से एस आर जी मोहम्मद इरफान खान के जिला समन्वयक टिकेश्वर सोनवंशी बच्चों को शिक्षा से जोड़े रहने प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से प्रतिदिन जिला से जुड़कर कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Tajná příčina alergie 5 pravidel, jak komunikovat s Tajemná živná půda pro bakterie: jak se Dva kouzelné doteky pro papriky Záhada nadýchanch palačinek vyřešena: Tady Jak se vyhýbat nemoci hlavy