ट्रांसफर हुए तहसीलदार, नायब तहसीलदार रिलीव, रेहटी में युगविजय सिंह को डीडीओ का प्रभार

सीहोर। राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार जिले में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर होने के कारण प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को नवीन पदस्थापना पर उपस्थिति होने के लिए रिलीव किया गया है। इधर नायब तहसीलदार रेहटी युगविजय सिंह को तहसीलदार रेहटी के साथ ही आहरण संवितरण अधिकारी (डीडीओ) का प्रभार सौंपा गया है। कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा आदेशानुसार प्रभारी तहसीलदार भैरूंदा सौरभ शर्मा, प्रभारी तहसीलदार बुधनी सौरभ वर्मा, नायाब तहसीलदार बुधनी रितेश जोशी, नायब तहसीलदार सीहोर चंचल जैन को नवीन पदस्थापना पर उपस्थिति होने के लिए भारमुक्त किया गया है। इधर सीहोर जिले के लिए स्थानांतरित प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को जिले की तहसीलों में पदस्थ कर कार्यभार सौंपा गया है। कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा जारी आदेशानुसार जिले के लिए स्थानांतरित प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदारों में से प्रभारी तहसीलदार अमित सिंह को तहसीलदार सीहोर नगर, तहसील दौराहा का प्रभार प्रभारी तहसीलदार सानतराव देशमुख, सीहोर तहसील में आकाश महंत, तहसील भैंरूदा का प्रभार नायब तहसीलदार दुर्गेश तिवारी, तहसील बुधनी का प्रभार प्रभारी नायब तहसीलदार रामलोधन तिवारी को सौंपा गया है। एक अन्य आदेश में कलेक्टर बालागुरु के द्वारा नायब तहसीलदारों को संबंधित तहसीलों के लिए आहरण संवितरण अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। जिले में पदस्थ तहसीलदारों के ट्रांसफर हो जाने के कारण जिले में पदस्थ नायब तहसीलदारों को आगामी आदेश तक तहसीलदार एवं आहरण संवितरण अधिकारी (डीडीओ) का प्रभार सौंपा गया है। इनमें नायब तहसीलदार बुधनी ललित सोनी को तहसीलदार बुधनी एवं नायब तहसीलदार रेहटी युगविजय सिंह को तहसीलदार रेहटी, नायब तहसीलदार भैंरूदा को तहसीलदार भैरूंदा और नायब तहसीलदार आष्टा को तहसीलदार आष्टा के लिए आहरण संवितरण अधिकारी (डीडीओ) का प्रभार सौंपा गया है।