देश

पिछले 24 घंटों में 67 हजार नए केस ,मामलों में 6 फीसदी की गिरावट,1,241 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली
 देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज फिर कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,67,882 लोग ठीक भी हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के कारण 1241 लोगों की जान भी गई है।

बुधवार के मुकाबले आज 4,281 कम मामले

कल यानी बुधवार के मुकाबले आज कोरोना के मरीजों की संख्या में 4,281 की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि बुधवार को कोरोना के 71,365 मामले सामने आए थे, जबकि इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 67,597 मामले दर्ज किए गए थे।
भारत में कोविड से ठीक होने वालों का औसत 96.95 फीसदी है.

किन राज्यों में स्थिति चिंताजनक

फिलहाल जिन पांच राज्यों में स्थिति चिंताजनक है, उसमें केरल (23,253 नए केस), महाराष्ट्र (7,142), कर्नाटक (5,339), तमिलनाडु (3,971) और राजस्थान (3,728) शामिल है. कुल नए केसों में से 64.75 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से आए हैं. इसमें केरल से सबसे ज्यादा 34.66 फीसदी केस हैं.

राजधानी दिल्ली में अब हालात सुधरने लगे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 1,317 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 2.11 फीसदी हो गई है. इस बीच कोरोना से 13 लोगों ने जान गंवाई.
 
कुल मामले: 4,24,78,060
सक्रिय मामले: 7,90,789
कुल रिकवरी: 4,11,80,751
कुल मौतें: 5,06,520
कुल वैक्सीनेशन: 1,71,28,19,947

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 15,11,321 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,61,96,071 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 46 लाख 44,382 हजार कोरोना टीके लगे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button