द.अफ्रीका को लगा झटका, टेस्ट सीरीज से एनरिक नॉटर्ज हुए बाहर
नई दिल्ली
भारत के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉटर्ज चोट के कारण 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। मेजबान बोर्ड ने हालांकि अभी तक यह नहीं बताया है कि नॉटर्ज की जगह किसे टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। प्रोटियाज (दक्षिण अफ्रीकी) गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे लगातार चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दुर्भाग्य से वह टेस्ट मैच में गेंदबाजी के लिए पर्याप्त रूप से उबरने में सफल नहीं रहे। वह चोट से उबरने के लिए विशेषज्ञों से सलाह ले रहे है। अभी उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।' भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। नॉर्टजे की गैर मौजूदगी से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण को गहरा धक्का लगा है। उनके बाहर होने के बाद अब कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। नॉर्टजे आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे। दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा-नीलामी से पहले उन्हें रिटेन करने का फैसला किया था।
28 साल के नॉर्टजे के लिए साल 2021 काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस साल पांच टेस्ट मैचों में 20.76 की औसत, 37.6 की स्ट्राइक-रेट और 3.30 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट लिए हैं। नॉर्टजे ने इसमें 2 बार पांच विकेट चटकाए हैं और 56 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट रहा है। 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले नॉर्टजे के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद भारतीय बल्लेबाज राहत की सांस ले रहे होंगे।