इन टिप्स से ,बनाये अपनी बैक को स्पॉटलेस और क्लियर
साड़ी में अपनी बैक यानी पीठ को फ्लॉन्ट करना महिलाओं को काफी पसंद होता है। यही नहीं यह आपके लुक को काफी आकर्षित भी बनाता है। वहीं महिलाओं के बीच डीप बैकलेस ब्लाउज आजकल ट्रेंड में बना हुआ है। शादी हो या फिर कोई पार्टी महिलाएं बैकलेस ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। यही नहीं होने वाली दुल्हन भी अपनी पीठ गोरी और निखरी हुई चाहती हैं। हालांकि, अगर आपकी पीठ काली या फिर उस पर दाग-धब्बे हैं तो खूबसूरती निखरने की बजाय खराब हो जाती है। इस वजह से बैकलेस ड्रेस पहनने की ख्वाहिश अधूरी रह जाती है।
वहीं कुछ महिलाएं अपनी पीठ को गोरी और बेदाग रखने के लिए वैक्स भी करवाती हैं। हालांकि, यह प्रॉसेस काफी दर्द भरा होता है, ऐसे में ये सब के बस की बात नहीं होती। अगर आपकी पीठ भी काली है और उसे गोरा बनाना चाहती हैं तो कुछ टिप्स फॉलो कर सकती हैं। इसके रोजाना इस्तेमाल से आपकी पीठ चेहरे की तरह गोरी और बेदाग नजर आएगी। वहीं पीठ पर होने वाले मुंहासों को ठीक करने के लिए कुछ अन्य बातों का भी खास ख्याल रखना पड़ता है।
हर हफ्ते करें स्क्रब
पीठ का स्क्रब करना काफी मुश्किल होता है, ऐसे में आपको किसी की मदद लेनी पड़ सकती है। वहीं स्क्रब तैयार करने के लिए गेंहू का आटा, कॉर्नस्टार्च और एलोवेरा जेल लें। इसे पेस्ट बनाने के लिए हल्का गुलाब जल मिक्स कर दें। अब इसे अपनी पीठ पर लगाएं और अच्छी तरह से स्क्रब करें। कोशिश करें कि वेडिंग फंक्शन से एक महीने पहले से ही यह रूटीन जरूर फॉलो करें। बता दें कि कॉर्नस्टार्च और चावल का आटा दोनों ही त्वचा को निखारने में मदद करते हैं। इसके साथ ही एलोवेरा और गुलाब जल दाने या फिर ड्राईनेस से बचाने में मदद करेंगे।
दाग-धब्बे दूर करेंगे ये घरेलू पैक
त्वचा की तरह पीठ को भी गोरी और निखरी चाहती हैं तो पैक लगाना ना भूलें। इसके लिए सिंपल पैक बनाएं। चावल का आटा और शहद से बना पैक फायदेमंद साबित हो सकता है। इसे अपने पीठ पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद शॉवर लें और पानी से उसे अच्छी तरह साफ कर लें। कोशिश करें कि पैक रोजाना या फिर एक दिन बीच कर अपने पीठ कर लगाएं।
बॉडी वॉश का इस्तेमाल
जिस तरह नहाने के लिए हम साबुन या फिर फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी तरह बॉडी वॉश की भी जरूरत होती है। लूफा में बॉडी वॉश लेकर पीठ को अच्छी तरह रगड़ें। वहीं अगर आपको मुंहासों की समस्या हो रही है तो अपने बॉडी वॉश को चेंज कर दें। इसकी जगह कोई मेडिकेटेड या फिर नेचुरल इंग्रेडिएंट्स यूज करें, जिससे आपकी स्किन पर नकारात्मक प्रभाव देखने को ना मिलें।
गर्म पानी से नहाने की गलती ना करें
गर्म पानी आपकी त्वचा को ना सिर्फ ड्राई बनाता है बल्कि इससे मुंहासे भी निकलने लगते हैं। पीठ पर होने वाले मुंहासे ज्यादातर गर्म पानी या फिर गंदगी की वजह से होते हैं। दरअसल, गंदे कपड़े या फिर बेडशीट के इस्तेमाल से भी पीठ पर मुंहासे होने लगते हैं। ऐसे में गर्म पानी से त्वचा को बचाने के साथ-साथ यह भी ध्यान रखें कि जो आप कपड़ा पहनने वाली हैं वो साफ और पूरी तरह से सूखा हुआ है या नहीं। कई बार गीले कपड़े पहनने की वजह से भी पीठ में खुजली या फिर दाने निकलने लगते हैं।
फंक्शन से दो दिन पहले करें ब्लीच
अगर आप शादी में डीप बैकलेस ब्लाउज पहनने वाली हैं तो 2 दिन पहले ब्लीच कर लें। यह पीठ पर होने वाले बेबी हेयर को कलर कर देते हैं, जिससे पीठ बिल्कुल चिकनी नजर आती है। ध्यान रखें कि ब्लीच करने से पहले पीठ को एक बार अच्छी तरह क्लीन कर लें। क्योंकि डेड स्किन या फिर गंदगी जमी होने की वजह से ब्लीच का कलर अच्छी तरह नहीं चढ़ पाता। ऐसे में इसका ख्याल जरूर रखें।