आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए जिले में 26 खण्डपीठों का गठन किया जाएगा : प्रधान जिला न्यायाधीश

नेशनल लोक अदालत के लिए जनजागरूकता में मीडिया की अहम भूमिका है

सीहोर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आरएन चंद ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन में 12 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की सफलता के लिए प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाए, इसके लिए उन्हें जागरूक करना आवश्यक है और जनजागरूकता लाने में मीडिया की अधिक भूमिका है।
प्रधान जिला न्यायाधीश आरएन चंद ने वर्तमान में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में जिला सीहोर अंतर्गत न्यायालयों में सभी प्रकार के कुल 24071 लंबित मामले हैं। नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपराधिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 पराक्राम्य लिखित अधिनियम, क्लेम प्रकरण, विद्युत अधिनियम, वैवाहिक विवाद सम्बंधी एवं अन्य सिविल प्रकरण सहित कुल 4250 राजीनामा प्रकरण रेफर किए गए हैं एवं और अधिक प्रकरण रेफर किए जाएंगे। विद्युत अधिनियम, बैंक रिकवरी, जलकर एवं बीएसएनएल विभाग से संबंधित लगभग प्रीलिटिगेशन प्रकरण नेशनल लोक अदालत के समक्ष रखे जाएंगे। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए सीहोर में 12, आष्टा में 6, नसरूल्लागंज में 4, बुदनी में 3 एवं इछावर में 1 इस प्रकार कुल 26 खंडपीठों का गठन किया जाएगा।
अधिक से अधिक करें प्रचार-प्रसार-
प्रधान जिला न्यायाधीश आरएन चंद ने कहा कि लोक अदालत सुलह समझौते का एक ऐसा माध्यम है, जिससे राजीनामा के प्रयास करने से विवादों से मुक्ति मिलती है। साथ ही लोक अदालत से निराकरण होने पर कोर्ट फीस भी वापिस मिलती है और विवाद समाप्त होने से समय और धन की बचत होती है। उन्होंने समस्त पत्रकारों से लोक अदालत जैसे न्यायिक महापर्व का प्रचार-प्रसार करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की, जिससे आमजन विवादों से मुक्ति पा सकें। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री चंद ने व्यक्त किया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवादों को प्राथमिक स्तर पर समाप्त करने के लिए ग्राम स्तर पर पांच प्रभावशाली व्यक्तियों को विवादों के प्रीलिटिगेशन स्तर पर निराकरण करने के लिए अधिकृत कर रहा है, जिससे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अधिकृत ग्राम के प्रभावशाली व्यक्ति विवादों का निराकरण कराने में पंच परमेश्वर की भूमिका अदा कर गांवों में विवादों को निपटाने में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी, जिला विधिक सहायता अधिकारी अन्नीस उद्दीन अब्बासी सहित प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button