जॉब्स

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में छात्रों का हंगामा

 प्रयागराज

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मौजूदा सत्र के लिए ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में सोमवार को छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया। छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलन तेज होगा। छात्रों की भीड़ देखते हुए परिसर में काफी संख्या में पुलिस मुस्तैद रही।

विदित हो कि परीक्षा समिति ने सर्वसम्मति से विषम सेमेस्टर (तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें) के अंतर्गत आने वाले (परास्नातक, विधि और प्रोफेशनल) के तकरीबन 15 हजार छात्र-छात्राओं को इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर प्रोन्नत करने का निर्णय लिया था। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा मई में कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सम सेमेस्टर (चौथे, छठवें, आठवें और 10वें) की परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह में कराने पर सहमति बनी। वहीं, स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा 22 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में कराने का निर्णय लिया गया। ऐसे में स्नातक के छात्रों का गुस्सा फूट गया। छात्रों का कहना है कि जब कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन हुआ तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन कराई जाएं।

निर्णय से नाखुश स्नातक के सैकड़ों छात्र सोमवार को छात्रसंघ भवन पर जुटे। यहां से अर्थशास्त्रत्त् विभाग के रास्ते राजनीति विज्ञान, चीफ प्राक्टर, डीएसडब्ल्यू कार्यालय होते हुए परीक्षा नियंत्रक के दफ्तर पहुंचे। वहां खूब नारेबाजी की और फैसला वापस लेने की मांग पर अड़ गए। चीफ प्राक्टर प्रो. हर्ष कुमार और सुरक्षाधिकारी अजय सिंह प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्य डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. विनम्रसेन सिंह, डॉ. शशिकांत शुक्ल के साथ पहुंचे। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह कार्यालय से बाहर निकले। यहां उन्होंने छात्रों से ज्ञापन लिया और आश्वस्त किया कि उनकी मांग परीक्षा समिति के समक्ष रखी जाएगी।
 

पीआरओ बोलीं- कुछ छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा को दिया ज्ञापन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जहां एक ओर छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में हंगामा किया और परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घंटों घेराव किया वहीं, कुछ छात्रों ने ऑफलाइन मोड में परीक्षा कराने के लिए परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा है। इविवि की पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि छात्रों द्वारा कंट्रोलर को दो ज्ञापन सौंपे गए हैं। एक ज्ञापन के अनुसार छात्र ऑफलाइन परीक्षा चाहते हैं तथा दूसरे के ज्ञापन में छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button