आधी-अधूरी सड़क बनाई, डामर भी नहीं किया और दे दिया कम्पलीशन प्रमाण-पत्र
रेहटी तहसील के नयागांव से सिमरिया तक की सड़क आज तक है अधूरी, मे. ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी हरदा द्वारा 2012 में लिया था काम, लेकिन 2022 तक भी नहीं हुआ पूरा

सीहोर-रेहटी। बुधनी विधानसभा की रेहटी तहसील के नयागांव से सेमरिया तक की सड़क आज तक अधूरी है। इस पर न तो काम पूरा हुआ है और न ही अब तक डामरीकरण किया गया है, जबकि कंपनी को कम्पलीशन प्रमाण-पत्र भी दे दिया गया है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वर्ष 2012 में रेहटी नयागांव से सिमरिया तक 2.75 किमी एवं मरदानपुर से बेहराखेड़ी तक 1.50 किमी की सड़क का कार्य शुरू किया गया था। इसका काम मे. ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी हरदा को दिया गया था। सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 91 लाख 28 हजार रूपए की स्वीकृति हुई थी। कंपनी को नयागांव से सिमरिया तक की सड़क फरवरी-2013 में कम्पलीट करके देनी थी, लेकिन सड़क निर्माण कंपनी द्वारा आज तक यहां पर डामरीकरण नहीं किया गया है। इसके कारण यहां से आने-जाने वाले लोगों को कई परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है। कंपनी को कम्पलीशन सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है, जबकि अब भी यहां पर आधी-अधूरी सड़क है।
अब थोप रहे एक-दूसरे पर जिम्मेदारी-
दरअसल मे. ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी हरदा को कुल 3.79 किमी सड़क के निर्माण के लिए 191.28 लाख में काम दिया गया था, जबकि सड़क पर सिर्फ गिट्टी एवं मिट्टी डाली गई है। अब इसके जिम्मेदार एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं कि इस सड़क पर डामरीकरण नहीं होना था। मे. ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी हरदा के डायरेक्टर दीपक अग्रवाल का कहना है कि हमारे पास सिर्फ पुल-पुलिया का काम था, जो हमने समय-सीमा में पूरा कर दिया है। डामरीकरण के लिए अलग से टेंडर होना था। मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक वायके सक्सेना का कहना है कि काम पूरा किए बिना कोई भी एजेंसी संबंधित ठेकेदार या कंपनी को कंपलीशन सर्टिफिकेट नहीं देती है। काम पूरा होने के बाद ही सर्टिफिकेट दिया होगा।
इधर नयागांव की सड़कों को लेकर भी कलेक्टर को लिखा पत्र-
इधर नयागांव ग्राम पंचायत के निवासियों ने गांव की सड़कों को लेकर भी कलेक्टर को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि गांव की सड़कों पर पानी जमा रहता है, इसके कारण यहां पर लोगोें को परेशानियां होती हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखा है कि गांव के कारीगर मोहल्ले में पानी की निकासी की जगह ही नहीं है। पानी भराव के कारण यहां पर गड्ढे भी हो गए हैं। पानी भराव के कारण यहां मच्छर भी पनपते हैं, जिसके कारण लोग बीमार भी हो रहे हैं। ग्रामीण ने पत्र में लिखा है कि यहां की स्थिति से ग्राम पंचायत के सचिव सहित जनपद पंचायत बुदनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई सार्थक परिणाम नहीं निकले हैं।