सदन में साधो से मंत्री राजपूत की बहस, हंगामे के हालात बन
भोपाल
प्रश्नकाल के दौरान राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और विधायक विजय लक्ष्मी साधो के बीच किसानों को मुआवजा दिए जाने में देरी पर सवाल जवाब के दौरान बहस की स्थिति बनी और हंगामे के हालात बने जिसे अध्यक्ष ने रोका। प्रश्नकाल में विधायक साधो ने अतिवृष्ट से हुई क्षति से हुए नुकसान और राहत के बारे में जानकारी चाही। साधो ने कहा कि सरकार की गलती के कारण किसान आत्महत्या के मजबूर है। इन्हें मुआवजा राशि कब तक वितरित की जाएगी। मंत्री राजपूत ने जानकारी देने के साथ कहा कि जैसे पूछोगे वैसे उत्तर देने को तैयार हैं। साधो ने इस पर कहा कि कैसा व्यवहार है? मंत्री ने बताया कि बड़वारा तहसील में 38.18 करोड़ का वितरण हो चुका है। 764 और 421 करोड़ रुपए सरकार ने बांटे हैं। हमने पुराना 39 करोड़ रुपए बांटा। इस पर साधो ने कहा कि यह असत्य जानकारी है। यह कमलनाथ सरकार में बंटा था। विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मंत्री तैयारी करके नहीं आए। इसके बाद बहस की स्थिति बनने लगी जिस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि अतिशीघ्र बांटेंगे लेकिन समय सीमा बताना संभव नहीं है।
साधो ने कहा कि दो साल से बेमौसम बारिश से किसानों का नुकसान हो रहा है। किसान परेशान हैं। इस पर मंत्री नरोत्तम ने किसान कर्जमाफी का मसला उठाया और कहा कि कांग्रेस के शासन में भुगतान नहीं हुआ। इससे हंगामे के हालात बनने लगे जिसे रोकने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संसदीय मंत्री ने कहा है कि अतिशीघ्र भुगतान कर देंगे।