रोहित की अगुवाई में पंत, बुमराह या राहुल बनेंगे अगले फुलटाइम कप्तान
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा टीम का कप्तान चुना है और जसप्रीत बुमराह उपकप्तानी संभालेंगे। चेतन शर्मा ने कहा है कि रोहित के कप्तान रहते हुए नए कप्तानों को तैयार किया जाएगा और यह साफ हो गया कि केएल राहुल के दक्षिण अफ्रीका में खराब प्रदर्शन के बाद वह पहली पसंद नहीं रह गए हैं। शर्मा ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''रोहित शर्मा कप्तानी के लिए सभी की पहली पसंद थे। वह हमारे देश का नंबर एक क्रिकेटर है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह तीनों प्रारूप में खेल रहा है। महत्वपूर्ण यह है कि हम उनका कार्य प्रबंधन कैसे संभालते हैं।''
उन्होंने कहा, ''केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को रोहित की अगुवाई में भविष्य के कप्तान के तौर पर तैयार किया जाएगा।''चेतन शर्मा ने कहा, ''हमने राहुल को दक्षिण अफ्रीका में कप्तान बनाया। बुमराह वहां उप कप्तान थे और श्रीलंका के खिलाफ भी यह भूमिका निभाएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में ऋषभ को उप कप्तान बनाया गया। ये संभावित नेतृत्वकर्ता हैं, जिन्हें रोहित के नेतृत्व में तैयार किया जाएगा।''