विश्वविद्यालय 22 फरवरी से मुफ्त बांटेगा कई सत्रों की डिग्री और मार्कशीट
आगरा
आंबेडकर विश्वविद्यालय बीते सालों की डिग्रियों और मार्कशीट का मुफ्त वितरण 22 फरवरी से छलेसर कैंपस पर करेगा। इसमें तीन सत्र की डिग्रियां और एक सत्र की मार्कशीट शामिल की गई हैं। वितरण संबंधित कालेजों के जिम्मेदार करेंगे। विवि ने सभी को सूचना भेज दी है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि डिग्री और मार्कशीट प्राप्त करने के लिए संबंधित कालेजों के प्रबंध तंत्र अपने जिम्मेदार शिक्षक या कर्मचारी को प्राधिकार पत्र, आधार कार्ड और दूसरे पहचान पत्रों के साथ विवि भेज सकता है। प्राधिकार पत्र का प्रारूप कालेजों को भेजा जा रहा है। इसी के आधार पर उन्हें घोषणा पत्र भरकर विवि में जमा कराना होगा। इसके बाद ही उन्हें उपाधियां और अंकतालिकाएं सौंपी जाएंगी।
नियंत्रक के मुताबिक सत्र 2014-15, 2015-16 और 2019-20 की डिग्रियों का वितरण किया जाएगा। जबकि 2020-21 की मार्कशीट का भी मुफ्त वितरण किया जाएगा।