राजनीतिक

जरूरत पड़ी तो BJP से करेंगे गठबंधन-बिक्रम मजीठिया

 चंडीगढ़
      Punjab poll: पंजाब में आज (20 फरवरी) विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी (BSP) गठबंधन सत्ता में आती है तो पार्टी चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन करने का फैसला करेगी. इस बार बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा और अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ रहे हैं. अमृतसर पूर्व सीट से उनकी टक्कर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से है.

इंडिया टुडे से बात करते हुए, बिक्रम मजीठिया ने कहा, "मेरी लड़ाई पंजाब के लोगों के लिए है. अमृतसर पूर्व को विकास की जरूरत है. गरीब को कल्याणकारी योजनाएं नहीं मिलती हैं. ये सबसे पिछड़ा है. इस चुनाव में सच्चाई की जीत होगी. हम चुनाव के बाद भाजपा के साथ गठजोड़ पर फैसला करेंगे." कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मजीठिया ने कहा, "अहंकार हार जाएगा. लोगों ने कांग्रेस को पांच साल तक देखा है, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया."

वहीं, अकाली दल के नेता गुरबचन सिंह ने भी संकेत दिया है कि अगर पार्टी के पास संख्या कम होती है तो वह भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं. गुरबचन सिंह गुरदासपुर सीट से SAD प्रत्याशी हैं. उन्होंने कहा, "हमें जीत का भरोसा है. अकाली दल-बसपा पंजाब में अगली सरकार बनाएगी. संख्या कम होने पर पार्टी भाजपा का समर्थन लेने का फैसला करेगी. ये संख्या पर निर्भर करता है, लेकिन कांग्रेस हमारी नंबर-1 राजनीतिक दुश्मन है." गौरतलब है कि SAD और BSP ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है. बसपा पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 20 पर चुनाव लड़ रही है.

इधर, SAD नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब की जनता और सीमावर्ती राज्य होने की वजह से यहां एक स्थिर सरकार होने की आवश्यकता है और कांग्रेस और AAP ये नहीं दे सकती. चन्नी अपनी कुर्सी के लिए पिछले 9 महीने से लड़ रहे हैं. जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है तो वह अपने विधायकों को भी नहीं संभाल सकते.

सोनू सूद को मोगा के पोलिंग बूथ पर जाने ने EC ने रोका

चुनाव आयोग ने एक्टर सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया है. यहां से उनकी बहन कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. आरोप हैं कि सोनू सूद वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. इस बाबत शिरोमणि अकाली दल द्वारा शिकायत की गई थी. सोनू सूद की कार को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं, सोनू सूद ने इन आरोपों का खंडन किया है. वो सिर्फ मतदान केंद्रों के बाहर कांग्रेस के बूथों का दौरा कर रहे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button