आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री प्रबंधन ने बिना अनुमति खोद डाली प्रधानमंत्री योजना के तहत बनी 2 किमी की सड़क

- 15 दिन में सड़क सुधारने का दिया था मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण इकाई सीहोर द्वारा नोटिस, लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई

सीहोर। जयश्री गायत्री फूड प्राइवेट लिमिटेड (पनीर फैक्ट्री) द्वारा न सिर्फ सीवन नदी में कैमिकलयुक्त गंदा एवं जहरीला पानी निकाला जा रहा है, बल्कि पनीर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा बिना अनुमति के सड़कों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। पनीर फैक्ट्री प्रबंधन ने बिना अनुमति लिए पाईप लाइन डालने के लिए पिपलियामीरा से बमुलिया तक की दो किलोमीटर की सड़क को ही खोद डाला। इस संबंध में मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई सीहोर द्वारा दिनांक 31-12-2021 को पनीर फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस देकर 15 दिनों में सड़Þक दुरूस्त करने को कहा गया था, लेकिन आज तक सड़क जस की तस ही है। न तो पनीर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा इसे सुधारा गया है और न ही संबंधित विभाग द्वारा पनीर फैक्ट्री प्रबंधन पर कोई कार्रवाई की गई है।
नियमों के विरुद्ध यदि कोई आम आदमी काम करता है तो उस पर तो कार्रवाई करने में प्रशासन बिल्कुल भी लेटलतीफी नहीं करता है, लेकिन पिपलियामीरा स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री प्रबंधन ने नियमों को ताक पर रखकर काम कर लिया। इसकी जानकारी भी प्रशासन सहित जिम्मेदार अधिकारियों को है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ भी नहीं हुआ है। इससे ऐसा लगता है कि नियम सिर्फ आम लोगों के लिए ही है, उद्योगपतियों एवं रसूखदारों के लिए इन नियमों में छूट है।
15 दिनों में करना था सड़क को दुरूस्त-
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पिपलियामीरा से बमुलिया होते हुए करोड़ों रुपए की लागत से सड़क बनाई गई है। इस सड़क के रास्ते दिनभर बड़ी संख्या में वाहनों का आना-जाना होता है, लेकिन इस सड़क को जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा बिना अनुमति लिए ही खोद दिया है। पनीर फैक्ट्री द्वारा यहां पर पाईप लाइन डाली जा रही थी। नियमानुसार पनीर फैक्ट्री प्रबंधन को इसके लिए मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई सीहोर से अनुमति लेनी थी, लेकिन यहां पर न तो कोई अनुमति ली गई और न ही नियमों का पालन किया गया। जब इसकी जानकारी मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों को लगी तो यहां के सहायक प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने 17 दिसंबर 2021 को सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि पनीर फैक्ट्री प्रबंधन ने दो किलोमीटर की बायीं ओर के शोल्डर को खोद दिया है।
नोटिस देकर कर दी खानापूर्ति-
मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक संजय श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षण करने के बाद जब पनीर फैक्ट्री प्रबंधन की करतूत सही पाई गई तो 31 दिसंबर 2021 को एक नोटिस जारी करके पनीर फैक्ट्री प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि वे पाईप लाइन निकालकर शोल्डर को सुधारकर सड़क को पहले जैसी स्थिति में करें। इसके लिए 15 दिनों का समय दिया गया था और इसके बाद वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई थी। वर्तमान में स्थिति यह है कि न तो पनीर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा यहां से पाईप लाइन निकाली गई है और न ही सड़क को दुरूस्त किया गया है। इस संबंध में मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा कोई वैधानिक कार्रवाई भी नहीं की गई है। सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति की गई है।
किसानों ने की मांग, जल्द बनाई जाए सड़क-
पनीर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा खोदी गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क को लेकर ग्राम बड़नगर के बबलू परमार, लक्ष्मण परमार, राजेश टेलर, शिवचरण राठौर, सतपाल, सुरेश चौरसिया, सुनील सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पिपलियामीरा से हमारे ग्राम बड़नगर तक की सड़क को पनीर फैक्ट्री द्वारा जेसीबी से खोदकर पूरी तरह खराब कर दिया गया है। उनकी मांग है कि इस सड़क को जल्द ही पहले की तरह करवाया जाए, ताकि यहां से निकलने वाले लोगों को परेशानियां न हों। इसको लेकर ग्रामीणों ने पनीर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन भी किया।
इनका कहना है-
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री द्वारा सड़क खोदकर पाईप लाइन डाली गई है। इसके लिए हमने सड़क का निरीक्षण भी करवाया था एवं पनीर फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस भी दिया था। अब इस संबंध में कार्रवाई के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है।
– वायके सक्सेना, महाप्रबंधक, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, परियोजना क्रियान्वयन इकाई, सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Грешка с висок интелект: Тест за интелигентност: Намерете 3