देश

जवाहर नवोदय विद्यालय के 29 छात्रों को हुआ कोरोना

कोलकाता
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के एक आवासीय स्कूल के कम से कम 29 छात्रों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि कल्याणी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 और 10 के 29 छात्रों की कोविड जांच पॉजिटिव आई है। अधिकारी ने बताया कि छात्रों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके अभिभावकों को सूचित कर दिया गया है। अभिभावकों को उनके बच्चों को घर ले जाने के लिए सूचित किया गया है। कोविड​​-19 पॉजिटिव पाए गए छात्रों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई। सभी छात्रों में खांसी और सर्दी के लक्षण थे। कल्याणी के उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) हीरक मंडल ने कहा कि स्कूल के अन्य छात्रों और शिक्षकों का भी कोविड​​-19 टेस्ट किया जा रहा है।  इससे पहले राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 24 घंटे में 440 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इस दौरान 32 हजार 871 लोगों के सैंपल जांचे गए थे। हालांकि 451 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य भर में अब तक इस महामारी की चपेट में आने वाले कुल 16 लाख 27 हजार 930 में से 16 लाख 791 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jednoduchý krok před spaním, který ničí vaše zuby Jak nahradit drahý Podvádění není rozsudek: Kroky k Jak za pár minut obnovit starou pánev a udělat Nezmeškejte příznaky nebezpečného onemocnění dýchacích cest