शाहीन शाह अफरीदी के बल्ले से बरसे छक्के, हारा हुआ मैच पहुंचाया सुपर ओवर तक
नई दिल्ली
शाहीन शाह अफरीदी की कहर बरपाती हुई गेंदबाजी तो तमाम क्रिकेट फैन्स देख चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले से छक्के बरसने का नजारा ही कुछ और था। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 30वें मैच में इतना ड्रामा देखने को मिला, जितना अभी तक शायद ही किसी पीएसएल मैच में देखा गया हो। पेशावर जल्मी ने 20 ओवर में सात विकेट पर 158 रन बनाए, जवाब में लाहौर कलंदर्स ने 19 ओवर तक 138 रन ही बनाए थे और आठ विकेट गंवा दिए थे। आखिरी ओवर में कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के साथ क्रीज पर फवाद अहमद मौजूद थे। पेशावर जल्मी ऐसा लग रहा था, आसानी से मैच जीत जाएगा, लेकिन मोहम्मद उमर के ओवर में शाहीन अफरीदी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया।
आखिरी ओवर की शुरुआत उमर ने वाइड के साथ की, इसके बाद शाहीन अफरीदी ने चौका, फिर छक्का, फिर छक्का जड़ स्टेडियम में सनसनी मचा दी। अब आखिरी तीन गेंद पर सात रनों की जरूरत थी। उमर ने दो गेंद डॉट फेंककर फिर पेशावर जल्मी को मैच में वापसी दिला दी, लेकिन शाहीन अफरीदी ने आखिरी गेंद पर छक्का लगा मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया।