खेल

शेन वॉटसन ने गिनाए तीनों की कप्तानी के अंतर- रोहित शर्मा Easy लीडर, विराट कोहली सुुपर ह्यूमन और धोनी बर्फ जैसे

नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी के अंतर गिनाए हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह से ये तीनों ही शानदार कप्तान हैं और तीनों में क्या-क्या अंतर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को दिए गए इंटरव्यू में शेन वॉटसन ने कहा कि रोहित Easy लीडर हैं, जबकि विराट कोहली सुपर ह्यूमन हैं। वॉटसन ने साथ ही कहा कि धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी रगों में बर्फ बहती है और वह किसी भी परिस्थिति में परेशान होने वालों में से नहीं हैं।

उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा नैचुरल और Easy लीडर हैं, मुंबई इंडियंस में मैं उन्हें करीब से देख चुका हूं। दबाव की स्थिति में वह अविश्वसनीय काम करते हैं। रोहित की बल्लेबाजी देखना मुझे बहुत पसंद है, वह बहुत एलिगेंट हैं।'

वॉटसन ने विराट के लिए कहा, 'विराट कोहली लीडर के तौर पर अविश्वसनीय चीजें कर चुके हैं, उन्होंने कप्तान के तौर पर लिमिट्स को आगे ढकेला है। वह सुपर ह्यूमन हैं, वह हर एक मैच में खास एनर्जी लेकर आते हैं। वह क्रिकेट से बाहर भी बैलेन्स्ड कैरेक्टर हैं।' धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब जिता चुके वॉटसन ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी की रगों में बर्फ दौड़ती है, उन्हें कोई भी चीज परेशान नहीं करती है। अगर चीजें आपके फेवर में नहीं जा रही हैं, तब भी। वह सभी प्लेयर्स के ऊपर से दबाव हटा देते हैं और सभी पर भरोसा जताते हैं।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button