Titan EyeX Smart Eyewear आपके स्मार्ट गैजेट्स की लिस्ट में
नई दिल्ली। आप सभी ने चश्मे तो बहुत सारे पहने होंगे जो अलग-अलग साइज और डिजाइन के होते हैं। हालांकि आपने शायद ही आज तक ऐसा कोई चश्मा पहना हो जिसमें आप कॉल रिसीव कर सकते हैं साथ ही नेविगेशन कर सकते हैं। अगर आपको लग रहा है कि हम मजाक कर रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि अब आपका चश्मा नॉर्मल नहीं रह गया है और आप इससे अपने बहुत सारे काम भी कर सकते हैं जो अब तक शायद नामुमकिन लगते थे। दरअसल मार्केट में कैसा चश्मा आ गया है जो नॉर्मल चश्मा से हटकर है और यह स्मार्ट ग्लास है जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सा है यह स्मार्ट ग्लास और क्या है इसकी खासियत।
जिस स्मार्ट ग्लास कि हम बात कर रहे हैं वह Titan EyeX है जिसे कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है। मार्केट में इसे ₹9999 में लॉन्च किया गया है। आपको यह कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है लेकिन जब आपको इसके फीचर्स के बारे में पता चलेगा तब आप भी कहेंगे कि शायद यह कीमत ठीक ही है। आपको बता दें कि यह स्मार्ट ग्लास आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है फिर आप इसके बहुत सारे फीचर्स एक्सेस कर सकते हैं।
क्या है खासियत
Titan EyeX स्मार्ट क्लास में आपको टच कंट्रोल और ओपन ईयर स्पीकर्स के साथ हैंड्स फ्री कॉलिंग, वॉइस असिस्ट: वॉइस नेवीगेशन और वॉइस नोटिफिकेशन, फिटनेस ट्रैकर: स्टेप्स कैलोरीज और डिस्टेंस, ip54 वॉटर रेजिस्टेंट, फाइंड योर ग्लास के साथ 4 घंटे की कंटीन्यूअस प्ले ऑफर की जाती है। इन चश्मा को खासतौर से ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जिनके पास समय की बेहद कमी होती है साथ ही साथ वह कुछ नए गैजेट एक्सप्लोर करना चाहते हैं। स्मार्ट ग्लास देखने में किसी आम चश्मे जैसे ही लगते हैं लेकिन इनका काम बेहद ही यूनिक है और मार्केट में यह आसानी से अवेलेबल हैं जिन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से खरीद सकते हैं।