जॉब्स

आज जारी होगा एसएससी एमटीएस टियर-1 रिजल्ट, ssc.nic.in पर कर सकेंगे चेक

 नई दिल्ली
 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज मल्टी टास्किंग स्टाफ  (नॉन-टेक्निकल) भर्ती परीक्षा 2020 (टियर-1) का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक किया गया था। एसएससी एमटीएस रिजल्ट के साथ ही टीयर-1 परीक्षा की फाइनल 'आंसर की' भी जारी की जाएगी।

एसएससी एमटीएस की टेंटेटिव आंसर की पर अभ्यर्थियों की ओर से मिली आपत्तियों को ध्यान रखते हुए फाइनल आंसर की एक संशोधित आंसर की होगी। एसएससी ने एमटीएस टीयर-1 की परीक्षा 2 नवंबर को पूरी होने के बाद 10 नवंबर को ही प्राथमिक आंसर की जारी कर दी थी।

SSC MTS 2021 : यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट
– आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
– SSC MTS Tier 1 Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें
– अपना यूजर नेम व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
 

एसएससी एमटीएस टियर-1 में पास होने वाले अभ्यर्थियों को टियर-2 में बैठना होगा।

एसएससी एमटीएस के अलावा आज कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2019 के स्किल टेस्ट का परिणाम भी जारी कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Kløgtig udfordring: Test din koncentrationsevne Smagfuld mundoplevelse: Sådan steger du mørt Kun få kan Find en kvinde blandt Fader Frost: en lynhurtig En skefuld af denne væske får din vindueskarm til En puslespil for dem med ørnenæse: Find fejlen på uret Hvilket vindue er størst: Kræver en høj IQ for Тайтл на Hvad er