भारतीय तलवारबाजों ने दो रजत समेत कुल नौ पदक पर किया कब्जा
नई दिल्ली
भारतीय तलवारबाजों ने एशियाई जूनियर और कैडेट तलवारबाजी चैंपियनशिप में नौ पदक जीते। उजबेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित हुए टूर्नामेंट में भारत ने चार पदक जूनियर चैंपियनशिप में जीते जबकि पांच पदक कैडेट चैंपियनशिप में हासिल किए। भारत को एक भी गोल्ड नहीं मिला लेकिन उसके खाते में दो रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के मुताबिक एशियाई जूनियर और कैडेट तलवारबाजी चैंपियनशिप में भारत समेत कुल 12 एशियाई देशों ने हिस्सा लिया था।
?? ends campaign with 9️⃣ ? at Asian Cadet & Junior #Fencing ? Championships 2022
Junior Championships
? Women's Epee Team
? Women's Sabre Team
? Women's Foil Team
? Men's Foil TeamCadet Championships
? Epee Women's Team
? Sabre Women's Team
? Epee Men's Team
1/2 pic.twitter.com/qKo47VIbfu— SAI Media (@Media_SAI) March 3, 2022