जॉब्स
एनटीपीसी परीक्षा में अनियमितता का समाधान जल्द आएगा : रेल मंत्री
पटना
रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा में कथित अनियमितता को लेकर शनिवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि समाधन को जल्द अधिसूचित किया जाएगा। रेल मंत्री का यह बयान अभ्यर्थियों द्वारा की गई शिकायतों की जांच करने के लिए गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के एक दिन बाद आया है।
यूपी और बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी परीक्षा-2021 को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए थे। रेल मंत्री ने ट्वीट कर बताया, उच्च अधिकार प्राप्त समिति को करीब तीन लाख अभिवेदन मिले जिनका विश्लेषण कुछ दिन में ही कर लिया गया और कुछ दिन में आरआरबी समाधान अधिसूचित करेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने रेलवे ने प्रदर्शनों की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।