सीहोर। रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन ने किसान पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 मार्च कर दी है। पहले 5 मार्च तक पंजीयन होना था। जिन किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं करवाया है, वह किसान 10 मार्च तक अपना पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर उपस्थित होकर कराएं। किसानों के पंजीयन के दौरान आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी नंबर को पंजीयनकर्ता को देने से संबंधित किसान का पंजीयन आसानी से हो जाएगा। साथ ही जिन किसानों का मोबाइल आधार से लिंक नहीं है, वे नजदीकी सेवा सहकारी समितियों पर बनाए गए पंजीयन केंद्र पर उपलब्ध बायोमेट्रिक डिवाइस से आधार सत्यापित कराने के बाद पंजीयन करा सकते है।