जॉब्स

यूपी पुलिस में कांस्टेबल समेत 31309 पदों पर भर्ती परीक्षा प्रकिया इसी साल पूरी करने की तैयारी

लखनऊ
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पुलिस विभाग में 41,443 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया इसी साल पूरी करने की तैयारी में है। इसमें से पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष के 9534 पदों पर भर्ती की परीक्षा हो चुकी है। अन्य पदों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होंगी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से वेबसाइट देखते रहने को कहा है।

बोर्ड के अनुसार पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष के 9534, कांस्टेबल के 26210, कार्यालय स्टाफ के 1329, पुलिस की रेडियो शाखा में विभिन्न स्तरों के 2430, कम्प्यूटर आपरेटर के 693, कम्प्यूटर प्रोग्रामर के तीन, लेखा लिपिक एवं गोपनीय सहायक के 243 तथा अग्निशमन विभाग में व फायरमैन के 172 पदों समेत समेत मृतक आश्रित कोटे के पदों को मिलाकर कुल 41,433 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

 इसमें से सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष के 9534 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा समेत चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है, जबकि नागरिक पुलिस में कांस्टेबल के 26210 पदों को छोड़कर अन्य पदों के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं।
 

नागरिक पुलिस में कांस्टेबल के 26210 पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने के लिए ओपेन टेंडर के माध्यम से निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। इसकी तिथि पहले 22 फरवरी थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है। टेंडर को अंतिम रूप दिए जाने के बाद आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। वर्ष 2017 से अब तक 1,44,194 पदों पर चयन किया जा चुका है। इसमें 91,088 पुलिस एवं पीएसी के कांस्टेबल शामिल हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button