खेल

बाबर आजम की तारीफ में माइकल वॉन ने पढ़े कसीदे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोकने के बाद कही ये बात

नई दिल्ली
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी कराची टेस्ट में मेजबान टीम के कप्तान बाबर आजम ने शतक ठोक अपनी टीम को अभी तक हार से बचा रखा है। कंगारुओं ने पाकिस्तान के सामने यह मैच जीतने के लिए 506 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं और वह जीत से 314 रन दूर है। बाबर आजम 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं अब्दुल्ला शफीक 71 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

बाबर की इस लाजवाब पारी के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनकी तारीफ की। वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा "बाबर आजम एक बार फिर अपनी क्लास दिखाते हुए।" बाबर आजम जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और मुश्किल स्थिति में टीम के लिए दीवार बनकर खेड़े है जाते हैं उसको देखते हुए समय समय पर उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से होती रहती है। हालांकि बाबर आजम का अभी युवा करियर है मगर इस बल्लेबाज ने करियर की शुरुआत में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है।

खैर बात मुकाबले की करें तो पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 148 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 556 रन बनाए थे और पारी घोषित की थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 97/2 पर पारी घोषित की। इस तरह पाकिस्तान को जीत के लिए 501 रन का लक्ष्य मिला। बाबर आजम ने चौथे दिन के मैच समापन के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा, "यह पारी मेरे लिए बहुत मायने रखती है, क्योंकि टीम को इसकी जरूरत थी। सौभाग्य से मैंने शफीक के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की। मैच अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमें इसी तरह आगे भी खेलना होगा और आने वाले बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पहली पारी के बाद हमने रिवर्स स्विंग गेंदबाजों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए नेट्स में प्रैक्टिस की और समझा कि हमें थोड़ा लेट खेलना है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button