आकाश चोपड़ा ने बताया, पहली बार IPL में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या के सामने होगी ये 3 चुनौतियां
नई दिल्ली
आईपीएल 2022 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी है। एक तरफ जहां सभी टीम के खिलाफ प्रैक्टिस में पसीना बहा रहे हैं, वहीं क्रिकेट पंडित टीमों के विश्लेषण में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को लेकर अपनी राय रखी है। हार्दिक को इस बार गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल कर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। आकाश चोपड़ा ने बताया है कि गुजरात की कप्तानी करने के दौरान उन्हें तीन बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा "हार्दिक पांड्या कप्तानी में क्या लेकर आएंगे ये तो भगवान ही जानता है। वह शानदार खिलाड़ी हैं, मैच विनर हैं, गेम चेंजर है, बॉलिंग-बैटिंग दोनों करेगा मैदान पर भी उर्जा बनाकर रखेगा। हार्दिक वैसा कप्तान हो सकता है जो खुद कहेगा मैं करके दिखाता हूं, मै करेगा तुम सब मुझे फॉलो करो। ऐसी एनर्जी है उन्होंने, मगर पहली बार कप्तानी करते हुए उनके सामने क्या चुनौतियां हो सकती है।"
– जब यह टीम 2-3 मैच हारेगी तो हार्दिक कैसे फैसले लेंगे। कई बार कप्तान सोचता है कि हम हार ही रहे हैं तो अपने फैसले लेकर हारें, मैं टीम मैनेजमेंट की सोच के साथ ही क्यों हारूं, क्योंकि हादिक इसी तरह के कैरेक्टर हैं।
– हार्दिक पांड्या द बैटर – हार्दिक पांड्या को नंबर 4 पर खेलना होगा, उन्हें आगे आकर टीम को लीड करना होगा। वह पीछे रहकर ऐसा नहीं कर सकते। जिस तरह की टीम उनके पास है उसे देखते हुए उन्हें आगे आकर उनको लीड करना होगा।
– बॉलिंग यूनिट – बॉलिंग यूनिट उतनी अच्छी होती है जितना आप उसे अच्छा होने के लिए अनुमति देते हैं। गुजरात के पास अच्छी बॉलिंग यूनिट है अब देखना होगा कि हार्दिक इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।
आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या, राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन