IPL 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी भी नहीं खेल पाएगा पहला मैच
नई दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर पहले ही आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं, जबकि अब खबर है कि इंग्लैंड की टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मोइन अली भी शायद कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2022 के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। मोइन अली को चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था।
आईपीएल 2022 के लिए भारत आने से पहले मोइन अली को वीजा की समस्या हुई है। वीजा के डिले होने के कारण मोइन अली केकेआर के खिलाफ 26 मार्च को होने वाले पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो मोइन अली को वीजा की समस्या है और ऐसे में वे देरी से भारत के लिए उड़ान भरेंगे। इस स्थिति में वे कम से कम पहले मैच में सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसके पीछे का कारण ये भी है कि अगर वे 26 मार्च तक भारत आ जाते हैं तो भी उनको क्वारंटाइन में रहना होगा।
इतना ही नहीं, मोइन अली को क्वारंटाइन के साथ-साथ नेट प्रैक्टिस भी करनी होगी और इससे पहले फोटोशूट भी होना जरूरी है। इस तरह उनका पहले मैच में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है। बता दें कि टीम पहले से ही ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर संशय में है, जबकि दीपक चाहर ने अभी गेंदबाजी शुरू नहीं की है, जो नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। मोइन अली की बात करें तो उन्हें सीएसके ने 8 करोड़ में रिटेन किया था।