खेल

दीपिका ने खेली ऐतिहासिक161 रनों की पारी, बहरीन ने बनाया नया रिकॉर्ड

ओमान

    महिला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बहरीन की बल्लेबाज दीपिका रासंगिका ने धुआंधार पारी खेलते हुए विश्व कीर्तिमान बनाया है. दीपिका ने अल अमेरात (ओमान) क्रिकेट ग्राउंड पर सऊदी अरब के खिलाफ GCC Women's T20I Championship Cup में 66 गेंदों में नाबाद 161 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलीसा हीली के नाम था. हीली ने  2019 में श्रीलंका के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 148 रनों का पारी खेली थी.

एक ही मुकाबले में बने कई रिकॉर्ड

बहरीन ने साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया. बहरीन ने दीपिका और कप्तान थरंगा गजानायके (94) की पारियों की बदौलत अपने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर 318 रनों का स्कोर खड़ा किया. यह स्कोर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड युगांडा की महिला टीम के नाम था. युगांडा ने माली के खिलाफ 2 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे, साथ ही युगांडा ने माली को 10 रनों पर समेट कर टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत (304 रन) दर्ज की थी.

श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेल चुकी दीपिका रासंगिका ने अपनी 66 गेंदों की पारी में 31 चौके जड़े और 161 रन बनाए. उनका साथ बहरीन टीम की कप्तान थरंगा गजानायके ने निभाया. उन्होंने 56 गेंदों में 17 चौकों के साथ 94 रन बनाए. दोनों ने साथ मिलकर 94 गेंदों में 255 रनों की साझेदारी की. दीपिका और कप्तान गजानायके की पारियों की बदौलत बहरीन ने सऊदी अरब महिला टीम को 20 ओवरों में 319 रनों का लक्ष्य दिया था.

टीम से ज्यादा एक्स्ट्रा के रन

इस लक्ष्य के सामने सऊदी अरब महिला टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. सउदी अरब अपने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 49 रन ही बना पाया. सऊदी अरब की तरफ से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. बल्लेबाज मायरा खान ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए. हालांकि बहरीन ने 11 रन वाइड के खर्च किए. बहरीन की तरफ से दीपिका रासंगिका ने गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवरों में 1 मेडन ओवर के साथ 9 रन देकर 3 विकेट भी झटके.

पुरुष टी20 इंटरनेशनल में ये रिकॉर्ड

पुरुष टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एरॉन फिंच के नाम है. उन्होंने 2019 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की पारी खेली था. वहीं. एक पारी में सबसे ज्यादा रन का टीम रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है. अफगान टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में ही 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे. सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के नाम हैं. चेक रिपब्लिक ने साल 2019 में तुर्की को 257 रनों से मात दी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button