ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर टेस्ट में पाक को हरा रचा इतिहास
लाहौर
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को लाहौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 115 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही कंगारू टीम ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली है. पाकिस्तानी जमीं पर ऑस्ट्रेलिया की यह महज तीसरी टेस्ट सीरीज जीत है. रावलपिंडी और कराची में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने बेनो-कादिर ट्रॉफी पर (Benaud-Qadir Trophy) पर कब्जा जमाया.
नाथन लियोन का जलवा
पाकिस्तान को चौथी पारी में जीत के लिए 351 रन बनाने थे. लेकिन उसकी पूरी टीम आखिरी दिन 235 रनों पर ढेर हो गई. इमाम उल हक ने 70 और बाबर आजम ने 55 रनों का योगदान दिया. मेहमान टीम की ओर से नाथन लियोन ने 5 और पैट कमिंस ने तीन विकेट चटकाए. वहीं कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क को एक-एक विकेट मिला.
24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा
ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया, ऐसे में यह जीत काफी ऐतिहासिक है. इससे पहले कंगारू टीम ने आखिरी बार 1998-99 में पाकिस्तान का दौरा किया था. तब मार्क टेलर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से वह सीरीज जीती थी.
1959-60 में रिची बेनो की कप्तानी में फजल महमूद की टीम को 2-0 से हराने के बाद यह उनकी पहली सीरीज जीत थी. इन दोनों सीरीज के बीच पाकिस्तान ने 1964-65 (0-0 से ड्रॉ), 1979-80 (1-0 से जीता), 1982-83 (3-0 से जीता), 1988-89 (1-0 से जीता) और 1994-95 (1-0 से जीता) में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी.
पाकिस्तान ने तटस्थ स्थानों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी चार टेस्ट सीरीज की मेजबानी की है: साल 2002-03 (कोलंबो और शारजाह, पाकिस्तान 3-0 से हारा), 2010 (इंग्लैंड, 1-1 से ड्रॉ), 2014-15 (यूएई, पाक 2-0 से जीता) और 2018- 19 (यूएई, पाक 1-0 से जीता).
ऑस्ट्रेलियाई टीम PAK में टेस्ट सीरीज:
1956-57 पाकिस्तान 1-0 से जीता
1959-60 ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता
1964-65 ड्रॉ
1979-80 पाकिस्तान 1-0 से जीता
1982-83 पाकिस्तान 3-0 से जीता
1988-89 पाकिस्तान 1-0 से जीता
1994-96 पाकिस्तान 1-0 से जीता
1998-99 ऑस्ट्रेलिया 1-0 से जीता
2021-22 ऑस्ट्रेलिया 1-0 से जीता