निजी मेडिकल कॉलेज भी इंटर्नशिप राशि दें, एनएमसी ने कहा, सरकारी कॉलेजों की तरह भुगतान करना होगा
नई दिल्ली
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने अपने नए निर्देशों में कहा है कि निजी कॉलेजों में इंटर्नशिप करने वाले मेडिकल छात्रों को इस दौरान मिलने वाली राशि का पूरा भुगतान करना होगा। यह राशि राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दी जाने वाली राशि के अनुरूप होगी।
अभी तक इस बाबत कोई स्पष्ट नियम नहीं होने से निजी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को भुगतान नहीं होता था। जबकि सरकारी कॉलेजों के छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान भुगतान किया जाता है। अगले सत्र से नए आदेश लागू होने के बाद अभी कोई भी छात्र (सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज) अस्पताल में कहीं भी इंटर्नशिप करे तो उसे इस दौरान राशि मिलेगी। यह करीब 40-55 हजार प्रतिमाह के बीच होती है।
देश में एमबीबीएस की करीब 90 हजार सीटें हैं, जिनमें से तकरीबन 40-42 हजार सीटें निजी क्षेत्र में हैं। मेडिकल का कोर्स पूरा करने के बाद एक साल की इंटर्नशिप हर छात्र को करनी होती है, जिसके पूरा होने के बाद ही उसे डिग्री मिलती है तथा एनएमसी द्वारा पंजीकरण नंबर प्रदान किया जाता है।
एमसीआई के समक्ष कराएं पंजीकरण
नए निर्देशों के अनुसार, विदेशों से मेडिकल डिग्री लेकर आने वाले छात्रों को भी देश में फिर से एक साल इंटर्नशिप करनी होगी। उन्हें राज्य एमसीआई के समक्ष पंजीकरण कराना होगा। जिस भी कॉलेज में उन्हें सीट मिलेगी, वहां उन्हें इंटर्नशिप के दौरान तय राशि का भुगतान किया जाएगा।
वार्षिक खर्च में जोड़ सकते हैं कॉलेज
नियमों में कहा गया है कि निजी मेडिकल कॉलेज इंटर्नशिप की राशि को अपने वार्षिक खर्च में जोड़ सकता है, जिसका लाभ वे फीस निर्धारण करते समय वास्तविक खर्च के आकलन के लिए कर सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल में इंटर्नशिप को लेकर भी नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।