देश

कोरोना के 24 घंटों में मिले 1270 मामले, 31 लोगों की मौत

नयी दिल्ली
देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के नए मामलों में आज 10.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1270 नए केस सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. कल कोरोना के 1421 केस दर्ज किए गए थे और 149 लोगों की मौत हुई थी. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.  पिछले 24 घंटे में 10.6 फीसदी कमी के साथ 1,270 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

एक्टिव केस घटकर 15 हजार 859 हुए

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 1 हजार 567 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 15 हजार 859 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 35 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 83 हजार 829 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

अबतक 183 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 13 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 4 लाख 20 हजार 842 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 183 करोड़ 26 लाख 35 हजार 673 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,25,80,052) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत रह गई है। जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की जान गई है जबकि 1,567 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। इसके अलावा सरकार ने पिछले दिनों हुई 25 मौतों के आंकड़ों को भी आज साझा किया है। वहीं यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 0.29 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 78.7 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,32,389 जांच की गई।

इस समय केरल में सबसे ज्यादा 4,663 मामले सक्रिय हैं, महाराष्ट्र में 926, मिजोरम में 1,219, कर्नाटक में 1,819, पश्चिम बंगाल में 729 और असम में 1,360 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

चीन में बढ़ रहे हैं मामले

बता दें कि चीन में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं और इस देश में 90 लाख निवासियों वाले एक औद्योगिक शहर में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं एक अधिकारी ने शंघाई में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर कहा कि शंघाई ओमिक्रॉन के कारण कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के लिए चरणबद्ध लॉकडाउन शुरू करेगा. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार रविवार को 4,500 से अधिक नए मामल आए हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Remediul neobișnuit, dar simplu, care va proteja spathiphyllum-ul de Delicioasa gem de afine făcută în casă: Delicios și accesibil: rețetă de varză tânără Antrenorul de fitness dezvăluie secretele produselor O grămadă de fripturi delicioase pentru Strategiile manipulatoare