अवॉर्ड्स समहारो में विल स्मिथ ने होस्ट को मारा मुक्का

लॉस एंजेलिस
94वें अकादमी अवॉर्ड्स ( 94th Academy Awards) का आयोजन लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जा रहा है। अभी तक करीब-करीब सारी कैटेगिरी में पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है। इस बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जेसिका चेस्टन (Jessica Chastain) को फिल्म द आइज ऑफ टैमी फेय के लिए दिया गया। अवॉर्ड लेते वक्त वे काफी खुश और एक्साइटेड नजर आई। वहीं विल स्मिथ (Will Smith) को फिल्म किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। आपको बता दें कि समारोह के होस्ट क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल की पत्नी को लेकर बेहुदा कमेंट कर डाला, जिससे वे काफी नाराज हो गए। इतना ही नहीं विल इतना ज्यादा गुस्सा हो गए कि बीच में उठकर मंच पर गए और उन्होंने रॉक को सरेआम मुक्का मार दिया।
आखिर क्या है पूरा माजरा
दरअसल, हुआ यूं कि इवेंट को होस्ट कर रहे क्रिस रॉक एक कॉमेडिन है और बीच-बीच में हंसी-मचाक करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने फिल्म जीआई जेने को लेकर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट पर भद्दा कमेंट कर डाला। जेडा के कंजेपन पर जैसे ही उन्होंने कमेंट किया तो स्मिथ खुद पर काबू नहीं रख पाए और स्टेज पर जाकर रॉक को जोरदार मुक्का मारा। विल की हरकत पर रॉक ही नहीं वहं मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गए।
विल स्मिथ ने मांगी माफी
अपनी पत्नी के बारे में भद्दा कमेंट सुनकर विल स्मिथ ने होस्ट रॉक को मुक्का मारा, लेकिन जैसे ही वो बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे को इमोशनल हो गए और अपनी हरकत के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने रोते हुए कहा- मैं अकादमी से माफी मांगना चाहता हूं। मैं अपने सभी साथी से माफी मांगना चाहता हूं। ये एक शानदार पल है और मैं अवॉर्ड जीतने के लिए नहीं रो रहा हूं। कला जीवन का अनुकरण करती है। मैं पागल पिता की तरह दिखता हूं, जैसा उन्होंने रिचर्ड विलियम्स के बारे में कहा था। प्यार आपको पागल कर देगा।