जॉब्स

REET 2022 : राजस्थान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने रीट को लेकर की अहम बैठक, दिए ये निर्देश

जयपुर

REET 2022 : राजस्थान बोर्ड बहुत जल्द रीट 2022 परीक्षा की विज्ञप्ति जारी करेगा। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में रीट के आयोजन को लेकर हुई एक अहम बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से कई निर्णय लिए गए। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'आज (सोमवार) सचिवालय में रीट 2022 की विज्ञप्ति ज़ारी करने व आयोजन के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। विभाग द्वारा रीट 2022 परीक्षा हेतु विज्ञप्ति शीघ्र ही ज़ारी कर दी जाएगी। रीट परीक्षा का आयोजन शुचितापूर्वक करवाया जायेगा।'

डॉ. कल्ला ने अधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्र यथासंभव जिला मुख्यालयों पर और सरकारी भवनों में ही बनाने तथा परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में पारियों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि रीट के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है जिसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा ताकि परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने कहा कि विभाग रीट 2022 के आयोजन के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में परीक्षा का आयोजन ज़िला परीक्षा संचालन समिति करेगी जो जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्य करेगी व प्रत्येक जिले में एडीएम को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। गोयल ने कहा कि परीक्षा पेपर जिला मुख्यालयों पर ट्रेजरी में ही रखवाएं जाएंगे।

23-24 जुलाई 2022 को होगी रीट
रीट 2022 का आयोजन 23-24 जुलाई 2022 को होगा। आपको बता दें कि रीट 2021 और रीट 2022 के जरिए अध्यापक लेवल-1 व लेवल-2 के कुल 62000 पदों पर भर्ती की जानी है। रीट लेवल-1 के 15,500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। 23-24 जुलाई 2022 को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट लेवल-1 और रीट लेवल-2 की परीक्षा कराई जाएगी। रीट 2022 46500 पदों के लिए होगी। इसमें लेवल-1 के 15,000 तथा लेवल-2 के 31,500 पद होंगे। लेवल-2 की रद्द हुई रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों से फिर से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। रीट परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की फिर से प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। रीट के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए अलग से तिथि और दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button