पुष्पा: द राइज दूसरे सप्ताह में दो फिल्मों से टकर के बावजूद अच्छा काम कर रही
गत शुक्रवार 24 दिसम्बर को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। एक हिन्दी में रणवीर सिंह की 83 और तेलुगू में अभिनेता नानी की श्याम सिंघ रॉय। इन दो फिल्मों के प्रदर्शन से पिछले एक सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज करती आ रही अभिनेता अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा: द राइज को थोड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने पूरे सप्ताह दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। पुष्पा : द राइज के हिन्दी वर्जन ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 26.89 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। दूसरे सप्ताह के पहले दिन इस फिल्म ने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 3.38 करोड़ का कारोबार किया है।
दूसरे सप्ताह में दो फिल्मों से टकराव मिलने के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम कर रही है। अब भी, फिल्म सिंगल स्क्रीन्स में वास्तव में अच्छा काम कर रही है। दरअसल, यह कल रिलीज हुई 83 की तुलना में शानदार प्रदर्शन कर रही है। हिंदी में, अल्लू अर्जुन सिंगल स्क्रीन के लिए अग्रणी है। हालांकि, मल्टीप्लेक्स में, इसे स्पाइडर-मैन:नो वे होम और 83 के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। तेलुगु दर्शकों की बात करें तो, नानी की श्याम सिंघा रॉय की रिलीज से यह बहुत प्रभावित हुई है।