खेल
चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार
नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार हुई है. इस सीजन में अभी तक सीएसके अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाई और शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने एक तरफा मुकाबले में रवींद्र जडेजा की टीम को हरा दिया. हैदराबाद ने इस सीजन में पहली बार जीत का स्वाद चखा है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को सिर्फ 155 का टारगेट दिया था, जिसे अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के दम पर हैदराबाद ने आसानी से पा लिया. 21 साल के अभिषेक शर्मा ने 75 रनों की धुआंधार पारी खेली और आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी जड़ी. हैदराबाद ने चेन्नई को 8 विकेट से मात दी.
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
पहला विकेट- केन विलियमसन 32 रन (89/1)
दूसरा विकेट- अभिषेक शर्मा 75 रन (145/2)