मैच से पहले जिम में डांस-ऑफ करते हुए नजर आए श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल
मुंबई
कोलकाता नाइट राइडर्स (KRR) ने आईपीएल 2022 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम चार मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर तालिका में टॉप पर है। नए कप्तान श्रेयस अय्यर बेहतरीन तरीके से टीम को आगे ले जा रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस को दो बार की चैंपियन केकेआर ने आईपीएल मेगा नीलामी 2022 में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्हें इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान इयोन मोर्गन की जगह कप्तान बनाया। कोलकाता को अपना अगला मुकाबला आज यानि के 10 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।
इस मुकाबले से पूर्व नए कप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल मस्ती के मूड में दिखाई दिए। श्रेयस अय्यर और रसेल ट्रेनिंग सेशन के दौरान जिम में डांस-ऑफ करते हुए नजर आए। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन के दौरान जिम में डांस-ऑफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, 'एक मिलियन डॉलर का नृत्य देखने के लिए तैयार हैं? कोलकाता के लिए यह सीजन अब तक काफी शानदार रहा है और टीम ने अय्यर की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों को मात दी है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी जड़ी। कमिंस ने 14 गेंदों पर ही अर्धशतक ठोक दिया।