राजनीतिक

मायावती राहुल के आरोपों पर भड़कीं, कहा- राजीव गांधी ने कांशीराम को कहा था CIA एजेंट

लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कल के आरोपों का चुन-चुनकर जवाब दिया। उन्होंने ना सिर्फ राहुल को खुद की गिरेबान में झआंकने की नसीहत दी, बल्कि उनके दिवंगत पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बयान की भी याद दिलाई। मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार उनकी पार्टी को बदनाम करती रहती है। मायावती ने कहा कि राहुल गांधी अपने बिखरे हुए घर को तो संभाल नहीं पा रहे हैं, बल्कि हमारी पार्टी की कार्यशैली पर जबरदस्ती उंगली उठा रहे हैं। इससे बीएसपी के प्रति इनकी नफरत और बौखलाहट साफ नजर आती है।

मायावती ने कहा, 'इससे पहले इनके पिता स्वर्गीय राजीव गांधी ने भी बीएसपी को बदनाम और कमजोर करने के लिए मान्यवर कांशीराम को सीआईए का एजेंट करार दिया था। अब उनका बेटा (राहुल गांधी) उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए बीएसपी पर बीजेपी से मिले होने का आरोप लगाते रहते हैं।' मायावती ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय तक देश पर राज किया पर दलित और शोषित के लिए कुछ नहीं किया। मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों के आर्थिक विकास का पैसा दूसरे मदों में खर्च कर दिया। कांग्रेस ने उनके साथ कुछ नहीं किया।  दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती ने चुनाव ही नहीं लड़ा। राहुल ने कहा, "हमने मायावती को संदेश दिया कि गठबंधन कीजिए और मुख्यमंत्री बनिए। उन्होंने बात तक नहीं की। जिन लोगों ने अपना खून, पसीना देकर उत्तर प्रदेश में दलितों की आवाज को जगाया। आज मायावती कहती हैं कि मैं उस आवाज के लिए नहीं लडूंगी।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button