तीसरी बार मां बनने वाली हैं पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स
ब्रिटनी स्पीयर्स , जो जानी-मानी पॉप सिंगर हैं। उनके कंजरवेटरशिप को खत्म हुए अभी 5 महीने ही हुए थे कि सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है। सोमवार 11 अप्रैल को ब्रिटनी ने अपने फैन्स से इस बात का खुलासा कर उन्हें हैरान कर दिया है। पॉप सिंगर ने बताया कि वह मां बनने के साथ-साथ शादीशुदा भी हैं। बता दें कि उनके पार्टनर का नाम सैम असगरी है। और दोनों अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं।
ब्रिटनी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि सैम के साथ वैकेशन के बाद उनका वजन बढ़ना शुरू हुआ जिसके बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का फैसला किया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'मैंने ट्रिप पर जाने से पहले काफी वजन घटाया था जिससे मैं उसे बढ़ा सकूं। मेरे पेट के साथ क्या हो गया? मेरे पति ने कहा कि तुम फूड प्रेग्नेंट हो। तो मैंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया और रिजल्ट पॉजिटिव आया और पता चला कि मैं मां बनने वाली हूं। 4 दिन बाद मैं फूड प्रेग्नेंट हो गई। वह बढ़ने लगा। इसमें दो हैं। बस इसे मैं घटा लूं।'
यीशू को किया शुक्रिया
सिंगर ने आगे लिखा, 'मैं ऐसे में बाहर नहीं जा सकती। क्योंकि पैप्स फोटोज लेंगे। इसके लिए तो उन्हें पैसे मिलते हैं। ये बहुत मुश्किल है क्योंकि जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो डिप्रेशन में चली गई। मुझे ये कहना होगा कि ये डरावना है। पहले महिलाओं ने इसके बारे में बात नहीं की। कुछ लोग इसे खतरनाक मानते हैं अगर महिलाएं ये शिकायत करें कि बच्चा उनके अंदर है। लेरिन अब महिलाएं इसके बारे में हर दिन बात करती हैं। यीशू को शुकिया, हम अब इस दर्द को अकेले नहीं सहते। न ही इस बात को राज बनाकर रखते हैं। इस वक्त मैं रोज योगा कर रही हूं। खूब सारा प्यार और खुशियां फैला रही हूं।'