खेल

ऑरेंज कैप की रेस में शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा की धमाकेदार एंट्री, बटलर की बादशाहत पर मंडराया खतरा

मुंबई
आईपीएल 2022 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हुआ। इस मुकाबले में शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा की तूफानी पारी ने बैंगलोर के गेंदबाजों की एक न चलने दी। दुबे ने जहां 46 गेंदों पर नाबाद 95 रनों की पारी खेली तो वहीं उथप्पा ने 50 गेंदों पर ताबड़तोड़ 88 रन बना डाले। अपने इस प्रदर्शन के दम पर दुबे और उथप्पा अब ऑरेंज कैप (Orange Cap IPL 2022) की रेस में टॉप-3 में पहुंच गए हैं। आईपीएल 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब जॉस बटलर की बादशाहत डगमगाने लगी है, जिनके पास पिछले कुछ समय से ऑरेंज कैप बरकरार है। बटलर चार मैचों में 218 रनों के साथ टॉप पर बने हुए हैं।

दुबे के अब पांच मैचों में 207 रन हो गए हैं जबकि उथप्पा के भी इतने ही मैचों में 194 रन हो गए हैं। दुबे ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे और उथप्पा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पांच मैचों में 188 रनों के साथ चौथे नंबर पर जबकि गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल चार मैचों में 187 रनों के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं उनके अलावा मुंबई इंडियंस के ईशान किशन छठे, राजस्थान रॉयल्स के शिमरन हेटमायर सातवें, पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टन आठवें और दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ नौवें नंबर पर हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा भी टॉप-10 में बने हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button