जॉब्स

UPPSC RO-ARO Exam: आरओ-एआरओ मेंस का कार्यक्रम जारी, 24 अप्रैल को सामान्य अध्ययन की परीक्षा

 प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2021 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया गया। यह परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद के नौ केंद्रों पर 24, 25 और 26 अप्रैल को होगी। प्रयागराज में चार, लखनऊ में तीन और गाजियाबाद में दो केंद्र बनाए गए हैं।

आरओ/एआरओ के 354 पदों पर भर्ती के लिए 5,59,155 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और इनमें से 2,74,702 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा में 4,830 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए अलग से आवेदन मांगे गए थे। मुख्य परीक्षा में अब 3,960 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

24 को सामान्य अध्ययन की परीक्षा : आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार 24 अप्रैल को सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। दूसरे सत्र में अपराह्न दो से 4:30 बजे तक खंड-1 के तहत सामान्य हिंदी एवं आलेखन की परंपरागत प्रकार की परीक्षा और 4:30 से पांच बजे तक सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण की वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी। 25 अप्रैल को पहली पाली में सुबह 9:30 से अपराह्न 12:30 बजे तक हिंदी निबंध और दूसरी पाली में अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक केवल समीक्षा अधिकारी (हिंदी) के अभ्यर्थियों के लिए अनुवाद की परीक्षा होगी। वहीं, 26 को सुबह 9:30 से अपराह्न 12:30 बजे तक केवल समीक्षा अधिकारी (उर्दू) के अभ्यर्थियों के लिए अनुवाद की परीक्षा होगी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Tyto brambory a maso – budete chtít jíst každý den! 4 důvody, Zkušení řidiči dávají pod kola polyethylenový sáček: Klasický recept na hovězí kotlety z mletého masa