9534 पदों पर भर्ती के लिए यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट घोषित

नई दिल्ली
upprpb uppbpb up si result 2021-2022 : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 9534 पदों पर भर्ती के लिए एसआई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी uppbpb.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट में 36170 कैंडिडेट्स के रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर हैं। पुरुषों में कुल वैकेंसी के साढ़े तीन गुना अभ्यर्थियों को अगले राउंड पीएसटी व डीवी के लिए क्वालिफाइ घोषित किया गया है। जबकि महिला अभ्यर्थियों के मामले में कुल वैकेंसी का 4 गुना अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। अगला चरण पीएसटी व डीवी 25 अप्रैल से होगा। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 302.09405 रही। EWS की कटऑफ 285.56168, ओबीसी की कटऑफ 287.51425, एससी की 260.14439 और एसटी की 223.33388 रही।
इससे पहले गुरुवार को भर्ती बोर्ड ने रिवाइज्ड आंसर-की भी जारी की थी। एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी रिवाइज्ड आंसर-की जारी की थी। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने लिखित परीक्षा के 46 प्रश्नों को रद्द कर दिया है जबकि आपत्तियों के बाद 59 प्रश्नों के उत्तर बदल दिए हैं। आपको बता दें कि यूपीपीबीपीबी 9534 एसआई भर्ती 2021 परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 के बीच किया गया था। परीक्षा के बाद आंसर-की जारी की गई थी और इस पर आपत्तियां मांगी गई थी। अभ्यर्थियों द्वारा भेजी गई तमाम आपत्तियों पर विशेषज्ञों द्वारा विचार किया गया जिसमें 105 आपत्तियां सही पाई गई हैं।