56 साल के हुए बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान 56 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 27 दिसंबर, 1965 को इंदौर में हुआ था। अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले सलमान के साथ जन्मदिन के एक दिन पहले हादसा हो गया था। दरअसल, उन्हें पनवेल वाले फॉर्म हाउस में एक सांप ने तीन बार डस लिया था। हालांकि, इलाज के बाद उनकी हालत अब अच्छी है। आपको बता दें कि सलमान ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी वहीं आने वाले समय में भी उनकी कई शानदार फिल्में फैन्स को देखने को मिलेगी। इन्हीं में एक फिल्म टाइगर 3। इस फिल्म के काफी हिस्सों की शूटिंग सलमान कर चुके है। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ एक बार फिर लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। जन्मदिन के मौके पर सलमान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि टाइगर 3 दिसंबर 2022 में रिलीज होगी।
सलमान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। वे कैटरीना कैफ के साथ फिल्म के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग इस बार मुंबई नहीं बल्कि दिल्ली में करेंगे। डायरेक्टर मनीष शर्मा की इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में 15 तारीख के बाद शुरू होगी और ये शूट करीब 15 दिनों अलग-अलग लोकेशन पर किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले टाइगर 3 की शूटिंग रूस, टर्की, ऑस्ट्रेलिया और मुंबई में की गई। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग बीच में रोक दी गई।
बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी एक स्पाई फिल्मों की सीरीज है, जिसका पहला पार्ट एक था टाइगर 2012 में आया था। इसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। पहली फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है रिलीज किया था। इसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।