देश
10 हजार लोगों से गेमिंग ऐप से करोड़ों की ठगी, गाजियाबाद में बड़े गिरोह का पर्दाफाश

गाजियाबाद
गाजियाबाद पुलिस ने 10 हजार से अधिक लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। साइबर सेल और इंदिरापुरम पुलिस ने 5 नेपाली नागरिक सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गेमिंग ऐप के जरिए लोगों को बनाते थे शिकार। इनके पास से 100 एटीएम, 37 मोबाइल, 5 लेपटाप, 4 लाख की नगदी समेत पासबुक व चेकबुक बरामद हुई है। गिरोह इंदिरापुरम में वर्ष 2020 से कॉल सेंटर चला रहा था।