ऑरेंज कैप दौड़ में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव की छलांग, पर्पल कैप लिस्ट में ड्वेन ब्रावो का कमाल
नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में हर मैच के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ और भी रोमांचक होती जा रही है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच गुरुवार को खेले गए मैच के बाद ऑरेंज कैप के टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में कुछ नए नाम शामिल हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जो इस मैच से पहले टॉप-10 की लिस्ट में नहीं थे, उन्होंने लंबी छलांग लगाई है। तिलक वर्मा ने इस मैच में नॉटआउट 51 और सूर्यकुमार यादव ने 32 रनों की पारी खेली थी।
इन दोनों की पारियों के दम पर ही मुंबई इंडियंस इस मैच में 150 रनों का आंकड़ा पार कर पाया। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 155 रन बनाए। पर्पल कैप के दावेदारों की लिस्ट में एक बड़ा बदलाव है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो अब टॉप-3 में शामिल हो गए हैं। पर्पल कैप हालांकि अभी भी राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल के सिर ही सजी हुई है। वहीं ऑरेंज कैप पर भी कब्जा राजस्थान रॉयल्स के ही खिलाड़ी का है। जोस बटलर 375 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं।