आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

263 कन्याओं को प्रांतीय शिक्षक संघ ने उपहार देकर की ख़ुशहाल जीवन की कामना

263 कन्याओं को प्रांतीय शिक्षक संघ ने उपहार देकर की ख़ुशहाल जीवन की कामना

सीहोर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन नसरुल्लागंज में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जागरूक अध्यापकों के प्रांतीय शिक्षक संघ द्वारा सामूहिक विवाह में शामिल 263 कन्याओं को टिफिन का उपहार प्रदान किया गया और उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की गई। सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रांतीय शिक्षक संघ द्वारा किए गए इस नेक कार्य के लिए मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सराहना की। विदित है कि प्रांतीय शिक्षक संघ द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्य भी किए जाते रहे हैं। प्रदेश और जिले की टीम से सतीश त्यागी, संजय सक्सेना, बलराम पंवार, प्रदीप नागिया, दिनेश शर्मा, राजेंद्र परमार, नरेश मेवाडा, नसरुल्लागंज टीम से भीमसिंह कीर, गोविन्द सिंह मीना, अशोक पंवार, कमल सिंह तंवर, मनीष शर्मा, सुमेर सिंह कीर, शेरसिंह भल्लावी, मनीष शर्मा, निर्भय सिंह कीर, सूरज सिंह पंवार, नंदकिशोर पटेल, इंदर सिंह, केपी यादव, शानू कलमोर, रितेश विश्वकर्मा, सूरज सिंह राजपूत, फूलचंद पवार, इंदर सिंह, केपी यादव, सोनू रामपुर, रामभरोसे, रूपसिंह डाबरे, महेन्द्र सिंह उइके, ओमप्रकाश व्यास, रामभरोस पवार, महेश वर्मा, देवराज यादव, रामविलास पवार, रामसेवक निमोदा, महेश राजपूत, प्रेम नारायण जाट, मनोज यादव, परसराम दूधवाल, लखन सिंह ठाकुर, एसएल पंवार, विष्णुप्रसाद कलमोदिया, सुरेश जमरे, अनिल पवार, मंगल सिंह राजपूत, साबिर खान, चंपालाल धनगर, जीवन मेहरा, हेमन्त गौर, संतोष धनवारे, शीतल चौहान, जयश्री शर्मा, अनीता पाटिल, हर्षिली पाटिल, रजनी पवार, आशा कीर, सीमा ठाकुर, आशा पवार, रेहाना सुल्तान, सीमा रानी तिर्की, माधुरी तीसरे रश्मि अग्रवाल, शकुन पाण्डेय, प्रणिता जाट आदि के सहयोग से ये पुनीत कार्य किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button